(नई दिल्ली) दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक उड़ान को हवा में ही एक इंजन फेल होने के कारण बुधवार रात मुंबई में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
इसके अलावा बुधवार सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दुबई जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। इससे पहले पटना में मंगलवार रात इंडिगो की एक उड़ान के साथ बड़ा हादसा टल गया। जब लैंडिंग के दौरान पायलट को आशंका हुई कि विमान को सुरक्षित उतरना संभव नहीं होगा, तब पायलट ने रनवे छूने के बाद विमान को फिर टेक ऑफ कर लिया और बाद में सुरक्षित लैंड करवाया।
पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया : सूत्रों ने बताया दिल्ली-गोवा मार्ग पर संचालित इंडिगो की उड़ान 6ई -6271 के एक इंजन में खराबी के कारण उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था। जिसके बाद उसके लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एयरबस ए320 नियो से संचालित इस उड़ान की बुधवार रात 9:52 बजे आपात लैंडिंग हुई। विमान में सवार लोगों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका।
लखनऊ-दुबई उड़ान रद्द कर दी गई : एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ-दुबई उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान बुधवार सुबह दुबई से लखनऊ के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां से उड़ान आईएक्स-193 को सुबह 8:35 बजे वापस दुबई रवाना होना था। बोर्डिंग और चेकइन प्रक्रिया के बाद 166 यात्री विमान में बैठ गए थे। पायलट ने जैसे ही इंजन स्टार्ट किया उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। पायलट ने एटीसी को उड़ान होल्ड करने की सूचना दी। एयर इंडिया के इंजीनियर मौके पर पहुंचे लेकिन गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी। उड़ान को बोइंग 737 मैक्स विमान से संचालित किया जाना था। यात्रियों को होटल में ठहरने, पूरा पैसा वापस करने या बाद की तिथि में मुक्त बुकिंग का विकल्प दिया गया था। ज्यादातर यात्रियों ने होटल में ठहरने का विकल्प चुना। उड़ान गुरुवार को लगभग उसी समय के लिए पुनः निर्धारित की गई है।
विमान को दोबारा ऊपर उठा लिया : पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई -2482 लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचडाउन पॉइंट से आगे निकल गई। आशंका हुई कि विमान को सुरक्षित लैंड करना संभव नहीं होगा, तो उन्होंने रनवे छूने के तुरंत बाद विमान को दोबारा ऊपर उठा लिया।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business