साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के अंतर्गत फतेहाबाद पुलिस की विशेष टीम ने यहां से 2700 किलोमीटर दूर नागालैंड की राजधानी कोहिमा में दबिश देकर संगठित साइबर ठग गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को काबू किया है, जो फिशिंग लिंक भेज कर लोगों के खाते से अवैध रूप से धन की निकासी करते थे। यह गिरोह देश के अन्य राज्यों में भी सक्रिया था, और सैकड़ो लोगों को अपना शिकार बन चुका है। पकड़े गए लोगों की पहचान निजामुद्दीन पुत्र मुआसर, मोमिन अहमद पुत्र अब्दुल सलाम, हुसन अहमद पुत्र जमालुद्दीन तीनों निवासी जिला करीमगंज (असम) हाल कोहिमा (नागालैंड) के रूप में हुई है।
पुलिस की टीम ने आरोपियों को के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी तकनीकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह अब तक लाखों की ठगी कर चुका है।
75900 की धोखाधड़ी की थी: फतेहाबाद थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि यह कार्यवाही शिकायतकर्ता जोगिंदर कुमार निवासी शिवनगर (फतेहाबाद) की शिकायत के आधार पर की गई। जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है। उनकी शिकायत के अनुसार 9 दिसंबर 2024 को उनके फोन पर एक अज्ञात लिंक प्राप्त हुआ, जिस पर क्लिक करने के बाद एक एपीके फाइल डाउनलोड हो गई। उनका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला गया और उनके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 75900 की धोखाधड़ी कर ली गई। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में 22 अप्रैल 2025 को धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने में उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही आरोपियों से पूछताछ जारी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business