एलोन मस्क की टेस्ला आखिरकार भारतीय सड़कों पर उतरने को तैयार है।
दुनिया की सबसे चर्चित ईवी कंपनी मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स (बीकेसी) में रिटेल शोरूम के उद्घाटन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी मॉडल वाई से शुरुआत करेगी। इसके अलावा मॉडल 3 और मॉडल एक्स एसयूवी लांच करने की तैयारी है। भारत में 70-100% तक इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से टेस्ला की कारें भारतीय बाजार में काफी महंगी होगी। 27 लाख रुपए वाली मॉडल वाई की भारत में कीमत 50 से 55 लाख रुपए होगी। मॉडल एक्स के दाम 1.5 करोड रुपए से शुरू हो सकते हैं। भारत में मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 52 लाख हो सकती है। कंपनी इन कारों की डिलीवरी दिवाली के आसपास शुरू कर सकती है। इन कारों को चीन के शंघाई से आयात किया जाएगा। बाद में जर्मनी के साथ भारत की फ्री ट्रेड डील होने के बाद टेस्ला इन कारों को जर्मनी से आयात करेगी।
मॉडल वाई दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज ऑल-व्हील ड्राइव में आती है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज क्रमशः 593 किलोमीटर और 750 किलोमीटर है। सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मॉडल वाई अपने स्लोपिंग और कूपे जैसी अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए मानी जाती है।
शोरूम 4000 वर्ग फुट में फैला : टेस्ला का बीकेसी स्थित शोरूम 4000 वर्ग फुट में फैला है। और इसका मासिक किराया 35 लख रुपए है। किराए के लिहाज से यह भारत में किसी ऑटो कंपनी का सबसे महंगा शोरूम है। यह देश में पहले एप्पल स्टोर के ठीक बगल में और गूगल जैसी शीर्ष मल्टीनेशनल कंपनियों के बीच में है। टेस्ला ने कुर्ला (कांजुरमार्ग) पूर्व में लोढ़ा लॉजिस्टिक पार्क में 24000 वर्ग फुट का एक वेयरहाउस और सर्विस हब भी लिया है। जो इस शोरूम से लगभग 6 किलोमीटर दूर है। इसका किराया भी 37.5 लाख रुपए प्रति महीना है। कंपनी ने दिल्ली में भी दूसरा शोरूम संस्थान तय कर लिया है। जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी के करीब स्थित है। यह संभवत अगस्त में खुलेगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business