छांगुर बाबा पर बयान देने पर किया हमला, तीन पर केस

vardaannews.com

मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बावजूद उसके शाहगिर्द गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं।

मनबढ़ गुर्गों ने छांगुर के विरुद्ध बयान देने वालों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हरजीत कश्यप पर छांगुर के तीन  शाहगिर्दो ने हमला कर दिया। मारने-पीटने के साथ ही सरकार बदलने पर जान से मारने की धमकी भी दी  आरोप है कि तीनों ने यह भी कहा कि उतरौला अब पाकिस्तान बन चुका है, पाकिस्तान में रहकर मुसलमानों से बगावत करने का अंजाम सबको भुगतना पड़ेगा। सरकार कब तक रहेगी। जब सरकार जाएगी तब हिसाब किताब अच्छे से किया जाएगा। पीड़ित हरजीत की तहरीर पर छांगुर के तीन शागिर्द रियाज, कमालुद्दीन और नवाब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंडासबुजुर्ग गांव निवासी हरजीत का आरोप है कि उन्होंने सबसे पहले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के काले कारनामे की शिकायत की थी। तभी से वह  इस गिरोह के निशाने पर है। बीती 3 जुलाई को जबरन मतांतरण करने करने के बाबत लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से मीडिया में बयान दिया था। 7 जुलाई को वह दवा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडासबुजुर्ग जा रहे थे तभी उतरौला चौराहे पर रियाज, नवाब व कमालुद्दीन ने हमला कर दिया।

छांगुर व उसकी सहयोगी नसरीन को जेल भेजा : मतांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर व उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एनआईए की अदालत ने जेल भेज दिया है। एटीएस की टीम ने बुधवार को सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का चिकित्सा परीक्षण करने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। चिकित्सा परीक्षण के बाद पहली बार छांगुर ने बोला कि वह बेकसूर है। मतांतरण के आरोप में एटीएस ने छांगुर को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। इसके बाद एटीएस ने उसे अदालत में पेश करके एक सप्ताह के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में एटीएस को कहीं अहम जानकारियां मिली है।

गुर्गों ने सऊदी अरब से दी मारने की धमकी : छांगुर के गुर्गों ने मतांतरण का शिकार और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को दो दिन में जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता के नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज और मोबाइल पर सऊदी अरब से कॉल की गई है। पीड़ित महिला ने 7 जुलाई को एसएसपी आशीष तिवारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि जलालुद्दीन के गुर्गों ने उसका मतांतरण कराया था, और सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया। पीड़िता ने गुर्गों से जान-माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि 13 दिसंबर 2024 को तीन मुसलमानों ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया था।

प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *