उत्तराखंड में हेली कंपनियां हेलीकॉप्टर संचालन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रही है।
ताजा मामला हेरिटेज एविएशन का है। कंपनी के एक हेलीकॉप्टर ने बीते सोमवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाड़ा) द्वारा अनुमानित निरस्त करने के बावजूद खराब मौसम में यात्रियों की जान को खतरे में डालते हुए केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। यूकाड़ा ने कंपनी को नोटिस देते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर की यूकाड़ा के सभी हेलीपैड से हवाई संचालन पर रोक लगा दी है।
इस वर्ष उत्तराखंड में पांच हेलीकॉप्टर हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है। बीते सोमवार को हेरिटेज एविएशन के हेलीकॉप्टर ने देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान की अनुमति मांगी। यूकाड़ा ने उसे दोपहर 2:00 अनुमति दी। इसके बाद मौसम खराब होने के कारण यूकाड़ा ने यह अनुमति निरस्त कर दी। इसके बावजूद शाम को तकरीबन 5:00 बजे यह हेलीकॉप्टर रोकने के प्रयास के बावजूद बिना अनुमति के यात्रियों के साथ केदारनाथ धाम पहुंच गया। इस हेलीकॉप्टर में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी समेत दो अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। यूकाड़ा के जांच अधिकारी व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा संजय टोलिया ने कहा कि जांच में नियमों का के उल्लंघन के आरोप में जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से चार विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया। इनमें इंडिगो के काठमांडू व श्रीनगर से दिल्ली जाने वालों और एयर इंडिया के पटना व कोलकाता से दिल्ली जाने वाले विमान शामिल हैं। दिल्ली में मौसम की स्थिति में यात्रियों को असुविधा में डाल दिया, क्योंकि कई उड़ाने समय पर नहीं चल पाई। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह उड़ानों की स्थिति की जानकारी पहले से प्राप्त करें और यात्रा के समय में आवश्यक बदलाव करें। एयरलाइंस ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business