IIM हॉस्टल में दुष्कर्म मामले में तीन छात्रों पर शक

vardaannews.com

(कोलकाता) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोलकाता के बॉयज हॉस्टल में कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस संस्थान के तीन छात्रों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कथित वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने इन तीनों से मोबाइल पर बातचीत की थी। पुलिस ने पूछताछ की अनुमति के लिए आईआईएम कोलकाता प्रबंधन को पत्र लिखा है। आरोपित गिरफ्तारी के बाद फिलहाल 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने आईआईएम कोलकाता प्रबंधन से कैंपस का कथित वारदात के दिन यानी 11 जुलाई का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। पीड़िता के बयान में काफी विसंगतियां मिली है।

सीसीटीवी फुटेज मांगा : पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर यह पता करना चाहती है कि वह कथित वारदात वाले दिन कैंपस के अंदर किन-किन जगहों पर गई थी। पीड़िता जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उसने अभी तक वारदात के समय पहने अपने कपड़े व मोबाइल जांच के लिए पुलिस को सौंपे हैं। पीड़िता सोमवार को अपना गुप्त बयान दर्ज करने भी अदालत नहीं गई थी। उसे मंगलवार को भी बुलाया गया था लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची। पीड़िता मनोचिकित्सक बताई जा रही है, लेकिन अपने योग्यता के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाई है।

पुलिस पूछताछ के लिए तीनों छात्रों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी, जिन छात्रों के पास आरोपियों ने घटना के बाद फोन किया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *