(नई दिल्ली) भारत ने 4 दशकों के बाद अंतरिक्ष में फिर परचम लहराया। आइएसएस पर भारत के पहले अनुसंधान मिशन को पूरा कर शुभांशु धरती पर लौट चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय सुधांशु ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण संबंधी कई प्रयोग किए। आईए एक्सिओम मिशन की घोषणा से लेकर अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी तक के प्रमुख घटनाक्रम पर नजर डालते हैं :
शुभांशु की भागीदारी वाले मिशन की मिशन की घोषणा 2024 के अंत में इसरो व नासा द्वारा समर्थित कमर्शियल अंतरिक्ष उड़ान के रूप में की गई थी। इस मिशन को 2025 के शुरू में लॉन्च करना था, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण कई बार स्थगित करना पड़ा। 25 जून को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट ने एक्सिओम मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैनेडी स्पेस सेंटर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी। स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्षयान 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस पर 18 दिन रहकर कई प्रयोग किए। शुभांशु ने सतही तनाव या सर्फेस टेंशन का उपयोग करते हुए तैरता हुआ पानी का बुलबुला बनाया। शुभांशु ने अंतरिक्ष में मांसपेशियों पर माइक्रो ग्रेविटी के प्रभाव का भी अध्ययन किया। 13 जुलाई को एक्सपीडिशन-73 के चालक दल के सदस्यों के साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां शुभांशु ने इसरो और अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया। ड्रैगन अंतरिक्षयान 14 जुलाई को आईएसएस से अलग होकर पृथ्वी के सफर पर रवाना हुआ।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के एक्स पर पोस्ट : केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया है कि, शुभांशु ने विजय की एक ऐसी कहानी लिखी है, जिसने न केवल देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों और विज्ञानियों के बीच उनकी प्रतिभा और धैर्य के बारे में विश्वास भी जगाया है।
बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी : बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी ने कहा कि हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि आप वापस आ गए हैं। आपने जो किया है उसे देखना हमारे लिए गर्व की बात है। आपको और आपकी टीम के सदस्यों को बधाई और आपके परिवार को शुभकामनाएं।
बसपा अध्यक्ष मायावती : वहीं दूसरी ओर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि शुभांशु की वापसी पूरे देश के लिए उत्साहवर्धक है। उनके परिवार और इस सफलता में सहयोग देने वाले सभी अंतरिक्ष वैज्ञानियो और संस्थाओं को शुभकामनाएं। इससे निश्चित रूप से देश के करोड़ों लोगों को लाभ होगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business