यूट्यूब पर एआई से तैयार कंटेंट मोनेटाइजेशन से बाहर, अब इससे कमाई नहीं होगी

vardaannews.com

कहीं क्रिएटर्स अब यूट्यूब की जगह फेसबुक,इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट जैसे प्लेटफार्म का रुख कर रहे है। ट्रेंड यूट्यूब की एक पॉलिसी का नतीजा है।

यूट्यूब की नई पॉलिसी के तहत अब यूट्यूब पर एआई से तैयार कंटेंट मोनेटाइजेशन नहीं होगा। इस प्लेटफार्म में साफ किया है कि उसका उद्देश्य एआई स्लीप यानी कमजोर क्वालिटी, दोहराव और ऐसे कंटेंट को रोकना है जो मौलिक नहीं है। ऐसी वीडियो जो सिर्फ एआई की मदद से तैयार की गई है और जिसमें ना तो नई जानकारी है और ना ही वैल्यू। यानी ऐसे कंटेंट से आप कमाई नहीं कर सकते हैं। अन्य प्लेटफार्म पर फिलहाल ऐसी कोई सख्ती नहीं है। हालांकि यूट्यूब ऐसी वीडियो अनुमति देगा, जिसमें एआई का इस्तेमाल कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए किया गया हो। क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करते समय बताना होगा कि उन्होंने एआई का इस्तेमाल किया है या नहीं। यह सख्ती यूट्यूब के हितों के खिलाफ जा रही है। इन्फिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के फाउंडर सत्यदेव चडा कृष्णा का कहना है कि अभी तो पलायन नहीं हुआ, लेकिन अगर यूट्यूब में शक्ति सख्ती जारी राखी तो क्रिएटर दूसरे विकल्प तलाश सकते हैं।

फेसबुक और पिनटरेस्ट पर बड़ी तादाद में एआई इमेज : इन्फिनियम एशिया में यूट्यूब के साथ काम करने वाले 12 मल्टी चैनल नेटवर्क में से एक है। फिलहाल फेसबुक और पिनटरेस्ट पर पहले से बड़ी तादाद में एआई से बनी इमेज पोस्ट की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगली 2 से 3 महीना में इन प्लेटफॉर्म्स पर एआई कंटेंट बढ़ेंगे। इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर पहले से कई क्रिएटर्स एआई से तैयार कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। इससे साफ है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर एआई कंटेंट को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बीच यूट्यूब सिर्फ तेजी से बने कंटेंट को टारगेट कर रहा है।

एआई की मदद से कंटेंट बनाने अनिल जोसफ का कहना है कि यूट्यूब की सख्ती सिर्फ उन वीडियो पर है जो तेजी से और बड़ी मात्रा में बनाए गए हैं। उनका मानना है कि यूट्यूब ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी जिससे क्रिएटर्स दूसरे प्लेटफार्म पर चले जाए। वह कहते हैं कि यूट्यूब सिर्फ ऐसे कंटेंट हटाएगा जो बिना किसी वैल्यू के सिर्फ एआई से तैयार किए गए हो।  

दूसरे प्लेटफार्म को हो सकता है बड़ा फायदा : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मंजुला कालानिधि  क्या कहना है कि यूट्यूब की सख्ती से दूसरे प्लेटफॉर्म्स को फायदा होगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स अपने क्रिएटर को एआई का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *