राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसका प्रथम व द्वितीय तल पर अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है।
राम मंदिर के शिखर पर लगे लोहे के पाइप व शटरिंग के समान को हटाना शुरू कर दिया है। द्वितीय तल की छत से लगभग 85 फीट ऊपर जाने के लिए लगाए गए लोहे के पाइप को लगभग 50 फीट तक हटा भी दिया गया है। अब केवल 35 फीट तक की पाइप खोलना शेष है। पाइप में अन्य सामग्री हटा जाने से शिखर दूर से ही दिखाई देने लगा है। अब राम मंदिर का मुख्य शिखर व उसके ऊपर स्थापित स्वर्ण कलश अपनी शोभा से दर्शनार्थियों को आकर्षित करने लगा है।
रामलाल के दर्शनार्थी तो बढ़े,पर ट्रस्ट नहीं बढ़ाएगा दर्शन विधि : सावन मास की शुरुआत होते ही राम लाल के दर्शन करने वाले भक्तों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिनों पहले तक जहां 65 से 70 हजार भक्त आ रहे थे, अभी है संख्या 80000 से 1 लाख तक पहुंचने लगी है। सावन के पहले सोमवार में लगभग 100000 श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों दर्शन के लिए पहुंचे। दूसरे और तीसरे सोमवार तक अयोध्या में शिव भक्तों की संख्या और बढ़ेगी। अधिकांश रामलाल के भक्त भी हैं, परंतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अभी दर्शन विधि बढ़ाने को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। अयोध्या के विभिन्न मंदिरों पर 27 जुलाई से झूला विहार हार शुरू होगा। राम मंदिर में नाग पंचमी तिथि यानी 29 जुलाई से रामलाल का झूला उत्सव प्रारंभ होगा।
कड़ी सुरक्षा के प्रबंध : आतंकी खतरों से भव्य मंदिर को किसी प्रकार का कोई नुकसान न होने पाए इस पर सुरक्षा संगठन लगातार मंथन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा और मजबूत की जा रही है। राम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठन कर उसे अयोध्या भेजा गया है। एसपी बलरामचारी दुबे ने बताया कि सीआरपीएफ के 20 जवानों अधिकारियों का विशेष दस्ता अयोध्या पहुंच गया है बल्कि उसने सुरक्षा संभाल ली है। यह टीम जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखेगी। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पूरे राम मंदिर में 1200 कैमरे लगाए गए हैं और चप्पे – चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सीआरपीएफ के जवानों के साथ एटीएस कमांडो की संख्या बनाकर 50 कर दी गई है। अलावा पीएसी के 32 कमांडो अलग से सक्रिय है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business