बेटा था ऑपरेशन सिंदूर में व्यस्त, पीछे से पिता पर पुलिस ने कर दी करवाई

vardaannews.com

(उत्तर प्रदेश) वायु सैनिक के पिता ने आरोप लगाया कि जब बेटा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे रहा था तब पुलिस ने उन्हें 25 घंटे अवैध रूप से हिरासत में रखा था। जुआ खेलने के झूठे मुकदमे में फसाया। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के एसपी सूरज कुमार ने मामले की जांच को रोहन चौरसिया को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

25 घंटे तक अवैध हिरासत में रखा : फौजी राम शर्मा का कहना है कि उनके बेटे योगेंद्र शर्मा वायु सेना में कार्यरत हैं। बेटा ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था। वह 14 मई को गांव के ही युवक जाकिर से बातचीत कर रहे थे। उसी  समय ललियाना चौकी पुलिस उन्हें अपने साथ चांदीनगर थाना लेकर गई और हवालात में बंद कर दिया। 25 घंटे तक अवैध हिरासत में रखा। जुआ खेलने दर्शाते हुए मुकदमा दर्ज किया। फिर थाने से जमानत दे दी।

पुलिस के पकड़ने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : उसे समय पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में उनके पास एक मोबाइल और बीड़ी का बंडल मिला था। पीड़ित ने डीएम, एसपी के अलावा अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। साथ ही पुलिस द्वारा ले जाते समय का सीसीटीवी फुटेज भी अधिकारियों को दिखाया है।

चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गांव के निकट जुआ खेलते हुए फौजी राम समेत 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से ताश की गड्डी व साढ़े 11 हजार रुपए बरामद हुए थे। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई थी। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

बागपत जिले के एसपी सूरज कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *