छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापा मारा।
दुर्ग स्थित दीपक नगर में उनके निवास और होटल सागर इंटरनेशनल सहित कई परिसरों में सुबह करीब 6:00 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले और रेल नीर घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी की टीम तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची थी। जिनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। दोपहर 12:30 बजे एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में शामिल हुए। ईडी ने विजय अग्रवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।
सूत्रों के मुताबिक दुर्ग में हुई कार्रवाई में ईडी को करीब 70 लाख रुपए नगद मिले हैं। जबकि विजय अग्रवाल के बड़े भाई शरण अग्रवाल के दिल्ली के महारानी बाग स्थित आवास पर छापे के दौरान करीब 15 करोड. रुपए नगदी मिलने की चर्चा है। गौरतलब है कि विजय अग्रवाल का नाम पहले रेल नीर घोटाले में सामने आ चुका है। वह भिलाई के बड़े रेलवे ठेकेदार भी हैं। उनके परिवार की रायपुर में फाइव स्टार होटल ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ में भी हिस्सेदारी है।
ईडी की इस कार्यवाही को कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपित राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रुंगटा और कारोबारी पप्पू बंसल के साथ विजय अग्रवाल के संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business