मुख्तियार का शार्प शूटर शाहरुख पुलिस एनकाउंटर में ढेर

vardaannews.com

(मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस की टीम कई दिनों से शाहरुख को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी। रविवार को एसटीएफ को उसकी लोकेशन छपार इलाके में मिली। टीम वहां पहुंची। तड़के करीब 4:00 बजे शाहरुख कार में अकेला आता हुआ दिखाई दिया। मुठभेड़ छापर के रोहन मार्ग पर हुई। एसटीएफ टीम ने घेराबंदी की इसी दौरान शाहरुख कार से वहां पहुंच गया। एसटीएफ ने जब कार रुकवाई तो शाहरुख ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए एसटीएफ ने भी कार्यवाही की। इस दौरान शाहरुख को गोली लगी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 30 एमएम बरेटा पिस्टल, 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवाल्वर, 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की कार, 7 जिंदा कारतूस (9 एमएम) 10 जिंदा कारतूस (32 एमएम) 46 जिंदा कारतूस (30 एमएम) बरामद किए।

शाहरुख ने साल 2017 में उत्तराखंड में कंबल कारोबारी गोल्डी की हत्या की थी। इस मामले में शाहरुख को संजीव जीवा के साथ उम्र कैद की सजा हुई थी। एक साल पहले वह जमानत पर बाहर आ गया था। जेल से बाहर आते ही उसने हत्या के गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया। संभल जिले के बनियाठेर थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और धमकी देने का केस दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। तब से पुलिस और एसटीएफ शाहरुख की तलाश कर रही थी।

पहली बार 2015 में शाहरुख का नाम क्राइम की दुनिया में चर्चा में आया था। बिजनौर जेल से पेशी पर आए बंदी आसिफ जायदा को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के सामने ही गोलियों से भून दिया था। इसके बाद शाहरुख ने कोर्ट में पेश होकर खुद को जेल भिजवाया था।

शाहरुख के एनकाउंटर की खबर आते ही उसके घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया 65 साल के अमीर आजम ने शाहरुख को गोद लिया था। जुर्म की दुनिया में आने से पहले वह उनके साथ मिलकर साइकिल पंचर की दुकान चलाता था। इसके बाद वह चोरी करने लगा। कई चोरियों के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी, तो उसने बड़ी वारदात अंजाम देना शुरू कर दिया था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *