नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में फुल और पार्ट टाइम मूड पर पीएचडी होगी

vardaannews.com

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) में एचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।  फुल टाइम, पार्ट टाइम, प्रोफेशनल कैटेगरी के तहत एचडी में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 12 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद भोपाल एनएफएसयू सहित अलग-अलग कैंपस में छात्र एडमिशन के लिए जा सकते हैं। इसके तहत फुल टाइम पीएचडी प्रोग्राम के लिए संबंधित स्कॉलर को किसी अन्य स्थान पर फुल टाइम, पार्ट टाइम कर्मचारी के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे उम्मीदवार विभिन्न वित्तीय संस्थानों जैसे सीएसआईआर, आईसीएमआर, डीएसटी आदि से उपलब्ध फ्लोशिप या असिस्टेंटशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो अभ्यर्थी पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें कार्य करने की अनुमति होगी। उम्मीदवार को अपनी नियुक्त संस्था से अनुमति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा : ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया को पीएचडी मूल्यांकन एवं प्रवेश समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। एनएफएसयू की पीएचडी परीक्षा से पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से छूट भी रहेगी। इसमें गेट, जीपेट, एसईटी, नेट और जूनियर रिसर्च फ्लोशिप या सामान्य राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं में मान्य अवधि के भीतर क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार शामिल रहेंगे। अन्य देशों से योग्यताएं प्राप्त करने वाले और वैध पासपोर्ट या वीजा वाले छात्र या भारतीय संस्कृति संबंधी परिषद फ्लोशिप प्राप्तकर्ता भी इसमें है।

अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा :

.आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई

. पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 12 अगस्त

. परीक्षा परिणाम 12 अगस्त

. इंटरव्यू (अलग-अलग श्रेणियां के) 12 से 14 अगस्त

. फाइनल रिजल्ट 26 अगस्त

. फीस पेमेंट और एडमिशन 26 से 31 अगस्त

. जॉइनिंग 1 से 4 सितंबर

गुजरात से हुई थी शुरुआत :

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विवि की स्थापना 2008 में गुजरात सरकार ने गांधीनगर में की थी। वर्ष 2020 में इसे संसद द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया और यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। यह विवि पूरी तरह फॉरेंसिक में खोज विज्ञान को समर्पित है और दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *