छांगुर के सऊदी अरब में 500 एजेंट वहां भेजता था हिंदू लड़कियों को

vardaannews.com

हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन करवाने वाले छांगुर बाबा के चंगुल में फांसी पीड़ित युवतियों ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक पीड़िता ने कहा कि छांगुर ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया। उसके गुर्गों ने सहारनपुर, बलरामपुर और कर्नाटक में मेरे साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट हैं। इन लोगों के द्वारा पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियां भेजी जा रही थी। एक सपा का नेता भी कथित रूप से धर्मांतरण में छांगुर से मिला हुआ है।

छांगुर बाबा बलरामपुर के बाद फरीदाबाद और हरियाणा में धर्मांतरण का जाल फैला रहा था। पीड़ितों ने कहा कि अब सनातन धर्म में वापसी करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। युवतियों ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई, और कहां है योगी बाबा हिंदू महिलाओं की रक्षा करो। विश्व हिंदू रक्षा परिषद अध्यक्ष गोपाल राय भी मौजूद रहे।

मस्जिद में निकाह किया,तो लव जिहाद का पता चला : औरैया की एक युवती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव जिहाद का खुलासा किया। उसने बताया कि शराबी पिता से परेशान उसकी मां की मुलाकात अनुराग शर्मा से हुई। जिसने छांगुर के पास शराब छुड़वाने का दावा किया। छांगुर से मिलने के बाद अनुराग ने युवती से फतेहपुर की मस्जिद में निकाह किया, तब पता चला कि अनुराग हिंदू नहीं मेराज अंसारी है। इस दौरान छांगुर ने वीडियो कॉल पर मेरा नाम सबा रखा। निकाह के बाद मिराज ने मुझे 3 महीने तक घर में कैद रखा। इस दौरान मेराज के पिता और भाई ने भी मेरा शारीरिक शोषण किया। और भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने की बात कही।

इंस्टाग्राम पर राजू से दोस्ती हुई, बाद में निकाला वसीम : बेंगलुरु की एक युवती ने सऊदी अरब में धर्मांतरण और शोषण का खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि 2021 में इंस्टाग्राम पर राजू राठौड़ नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई, जो बाद में वसीम निकाला। वह छांगुर के गैंग का सदस्य था, जिसने हिंदू बनकर झूठ बोला। सऊदी पहुंचने पर उसका असली चेहरा सामने आया। वहां गैंग ने उसकी अश्लील वीडियो बनाया, सामूहिक दुष्कर्म किया और जबरन धर्मांतरण करवाया। पीड़िता को तीन माह बाद भेजा लेकिन 10 लाख रुपए की उगाई की गई। पीड़िता ने बताया कि छांगुर के गैंग के कई राज खोलने के कारण वह निशाने पर है।

नवंबर 2024 में एफआईआर : बलरामपुर के रेहरा माफी के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब समेत 10 लोगों पर नवंबर 2024 में एफआईआर दर्ज की थी। 5 जुलाई को एटीएस ने छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को एटीएस ने छांगुर और नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया था। 10 जुलाई को एटीएस लखनऊ जेल से दोनों को लेकर एटीएस मुख्यालय पहुंची थी। वहां अलग-अलग टीमों ने दोनों से पूछताछ की। एटीएस कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया  कि छांगुर पिछले 15 साल से धर्मांतरण करवा रहा था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *