कब्रिस्तान में पहुंचे उमर अब्दुल्ला गेट फांदकर, पुलिस पर धक्का-मुक्की का लगाया आरोप

vardaannews.com

(श्रीनगर) जम्मू कश्मीर में 13 जुलाई को न छुट्टी और न श्रद्धांजलि देने की अनुमति पर विवाद 14 जुलाई को और ज्यादा उग्र हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को तमाम पाबंदियों के बीच नक्शबंद साहब मजार ए शोहदा नौहट्टा में गेट फांदकर कब्रिस्तान पहुंचे और वर्ष 1931 में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों पर धक्का मुक्की का आरोप भी लगाया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। और लिखा है कि उन्हें शारीरिक धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा।

उधर पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री बैरीगेट्स तोड़कर जाना चाह रहे थे। इसी दौरान उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया। नक्शबंद साहब के मुख्य गेट में बना छोटा गेट खुला था। लेकिन उन्होंने में गेट को फांदना ही बेहतर समझा। उनके पिता डॉ फारुख अब्दुल्ला व नेशनल कांफ्रेंस के अन्य नेता गेट से अंदर पहुंचे।

1931 में कश्मीर में महाराजा हरि सिंह के खिलाफ हिंसा भड़की: वर्ष 1931 में कश्मीर में महाराजा हरि सिंह के खिलाफ हिंसा भड़की थी। जिसमें कई लोग मारे गए। उन्हें नौहट्टा नक्शबंद साहब कब्रिस्तान में दफनाया गया। कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दल इस दिन को बलिदानी दिवस के रूप में मनाते हैं। पहले इस दिन सरकारी अवकाश होता था। लेकिन जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद यह समाप्त कर दिया गया है। सत्तारूढ़ नेता और अन्य कश्मीरी दलों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने की घोषणा की थी। लेकिन 13 जुलाई को प्रशासनिक पाबंदियों के कारण ऐसा नहीं कर पाए।

कब्रिस्तान में फतेहा पढ़ने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम लिए बिना कहा कि, जो लोग सुरक्षा और कानून व्यवस्था का दावा करते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि लोगों को घरों में बंद रखा गया है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कब्रिस्तान में जाने से रोकने और नेताओं को नजर बंद करने की आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को भी छिनता है। निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जो हुआ वह अस्वीकार्य है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *