मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को आर्मी अफसर बताकर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाने वाले तेलंगाना के 35 वर्षीय दलाई उप्पल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस शातिर ठग ने एक महिला बैंक अधिकारी को 5 वर्ष तक झांसे में रखा और उसे 6 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। दलाई ने फर्जी नाम जोसेफ बताकर महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए अनधिकृत शादी की थी। जब महिला ने शादी को कानूनी मान्यता देने का जवाब बनाया तो टालमटोल करने लगा। जिससे उसको शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस जांच में दलाई की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दलाई के पास से फर्जी आर्मी आईडी, वर्दी, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, प्रिंटर मशीन और नकली पिस्तौल बरामद की। उसने बताया कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और बंगाल की 25 से अधिक महिलाओं को ठगा है।
मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर महिलाओं झांसा देता था : कई महिलाओं संग उसने शादी भी की थी। वह अलग-अलग नाम से मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को शादी का झांसा देता और पैसे ले लेता था। दलाई शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, फिर भी वह महिला बैंक अधिकारी के साथ 5 वर्षों तक रहा। महिला ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उस महिला की उसने बुरी तरह पिटाई की।उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए तेलंगाना पुलिस को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business