आगरा में महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष आनंद शर्मा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में घर में घुसकर पीटा।
मामला खंदौली कस्बे का है। आरोप है कि आनंद शर्मा ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे थे। शिकायत करने के बावजूद हरकतें नहीं रुकी। रविवार को नाराज महिलाओं ने नेता के घर पहुंच कर उसको कॉलर से खींचकर बाहर निकाला और चप्पल, थप्पड़ व घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट के दौरान नेता की पत्नी हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला आनंद शर्मा को चप्पल से पीटती नजर आ रही है। परिजनों का आरोप है कि आनंद शर्मा को साजिश के तहत फसाया गया है। कोई सबूत नहीं दिखाए गए हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी आशा अग्रवाल ने बताया कि आनंद शर्मा पिछले डेढ़ महीने से महिलाओं को सोशल मीडिया से अश्लील कंटेंट भेज रहा था। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का दावा है कि आरोपी आनंद शर्मा भाजपा का कार्यकर्ता नहीं है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मीडिया से दूरी बना रखी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business