11 राज्यों की पुलिस साइबर ठग के जिस सदस्य को तलाश रही थी, उसे लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सेवानिवृत फौजी प्रदीप सिंह साइबर ठग गिरोह के लिए काम करने लगा था। उसने बैंक खाता 20 लाख रुपए में सरगना को बेचा, जिसमें एक दिन में ठगी के 2.40 करोड़ आए थे। इसमें 1.10 करोड़ सेवानिवृत्ति विज्ञानी सुकदेव नंदी के थे। गिरोह के दो अन्य सदस्य अमन व महफूज को भी गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान के सेवानिवृत विज्ञानी सुकदेव को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर जून में 1.29 करोड़ ठगे गए थे। साइबर ठगों ने 1.10 करोड. रुपए लखनऊ के श्रीनारायणी इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में भेजे थे। जांच में पता चला है कि यह चालू खाता लखनऊ के प्रदीप सिंह ने 2023 में खोला जो प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री का काम करने लगा था। 18 जून को ही उसके खाते में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लोगों से ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। शाम तक खाते में 2.40 करोड. रुपए आने पर इन्हें छोटे हिस्सों में बांटकर 125 बचत खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। इनमें दो खाते महफूज वह अमान खान के भी थे। इन दोनों ने खातों में आई रकम निकाल कर गिरोह के एक अन्य सदस्य को सौंप दी। पुलिस ने आरोपित फौजी प्रदीप सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने न्यायालय से उसे रिमांड पर लिया है ताकि ग्रुप के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business