अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत के बाद उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर दूसरा वीडियो जारी किया। उसने दावा किया कि राधिका की हत्या की साजिश तीन दिन से रची जा रही थी। 10 जुलाई को जब वह जिम में वर्कआउट कर रही थी तो राधिका का फोन आया था,लेकिन वह रिसीव नहीं कर पाई। इससे पहले शनिवार शाम को भी हिमांशिका नाम वीडियो जारी किया था।
वीडियो में हिमांशिका ने आरोप लगाया कि कल जब वह राधिका के घर गई तो पता चला कि उसकी हत्या की साजिश तीन दिन पहले से की जा रही थी। पिता दीपक ने हत्या के इरादे से रिवाल्वर का इंतजाम किया था। घटना वाले दिन उसने राधिका की मां मंजू को दूसरे कमरे में रखा। यहां तक की परिवार के पालतू पिटबुल कुत्ते को बाहर बांध दिया। इसके बाद राधिका को गोली मारी गई।
दीपक के दोस्त राधिका की सफलता से जलते थे : हिमांशिका ने अपने वीडियो में कहा कि दीपक के दोस्त राधिका की सफलता देखकर जलते थे। यह लोग दीपक से कहते थे कि राधिका मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनती है और तू उसके पैसों पर पलने लगा है। वीडियो में हिमांशिका ने सवाल किया कि आखिर कब तक लड़कियों को इस तरह मारा जाएगा। उन्होंने लव जिहाद व रील्स बनाने पर भी सवाल उठाया। राधिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी रील 23 मार्च 2024 को डाली गई थी और उसका अकाउंट प्राइवेट था। राधिका के सिर्फ 69 फॉलोअर्स ही थी। आगे कहां की इतनी कम फॉलोअर वाला अकाउंट किसी रील्स बनाने वाले का कैसे हो सकता है। उसने आरोप लगाया कि राधिका के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह राधिका को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम की तरह देख रहे थे, लेकिन यह बात किसी से कह नहीं रहे थे।
ग्रामीणों से पुलिस ने की पूछताछ : सेक्टर 56 थाने की पुलिस ने 35 ग्रामीणों को बुलाकर मामले की पूछताछ की। किसी भी ग्रामीण ने दीपक यादव को ताना मारने वाली बात की पुष्टि नहीं की, जबकि दीपक ने अपनी बेटी के नाम पर ग्रामीणों के ताना मारने की बात कही थी। रेमंड के दौरान भी पुलिस ने दीपक से बार-बार उन लोगों के नाम पूछे जिन्होंने तने मारे। पुलिस सूत्रों के अनुसार डिमांड में दीपक ने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया।
दीपक को कासन गांव लेकर गई पुलिस : पुलिस की जांच टीम शनिवार को दीपक यादव को मानेसर क्षेत्र स्थित कासन गांव भी लेकर गई। दीपक ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने कासन गांव के उनके खेत में बने घर में कुछ गोलियां छुपा कर रखी है। पुलिस ने घर की तलाशी ली लेकिन गोलियां नहीं मिली।
राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट आया सामने : अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत के तीन दिन बाद उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स है और उन्होंने 68 लोगों को फॉलो किया था। सिर्फ 6 पोस्ट है। हालांकि प्राइवेट अकाउंट होने के कारण इन्हें देखा नहीं जा सकता। अकाउंट के बायो में राधिका ने स्पेनिश भाषा में कहावत लिखी है – ‘ टोडो पासा पोर एल्गो’ जिसका अर्थ है सब कुछ किसी कारण से होता है। यह जानकारी हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए दी।
भाई ने हिमांशिका के आरोपों से किया इनकार : हिमांशिका के वीडियो सामने आने के बाद राधिका के ताऊ के बेटे रोहित ने कहा कि उनकी बहन पर कोई दबाव नहीं था। यदि उनकी बहन पर किसी तरह का कोई दबाव होता तो वह घर से भी नहीं निकल पाती। रोहित ने हिमांशिका के आरोपी को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि चाचा दीपक को कभी किसी ने ताना नहीं मारा। राधिका पर किसी तरह की पाबंदी होती तो वह कभी देश-विदेश में टेनिस नहीं खेल पाती। चाचा ने लाखों रुपए खर्च करके राधिका को विदेश में टेनिस खेलने भेजो था। पूरा परिवार राधिका यादव को सपोर्ट करता था।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business