(जालंधर) अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने शनिवार को अमेरिका के अलग-अलग स्थान से आठ खालिस्तान समर्थक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का मोस्ट वांटेड पवितर सिंह बटाला भी शामिल है। इन सभी को अपहरण व आपराधिक साजिश जैसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। कभी गुरदासपुर के बटाला में पवितर चौरा गैंग चलाने वाले पवितर ने पंजाब में न केवल थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए, बल्कि अवैध हथियारों की खेप व रंगदारी की वारदात में भी शामिल रहा।
पवितर सिंह पंजाब के बटाला (गुरदासपुर) का रहने वाला है। और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के इशारे पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। शैन जोकिंन काउंटी शेरिफ कार्यालय की एंजीनेट इकाई ने 11 जुलाई को स्टॉकटन पुलिस की स्वाट टीम के साथ मिलकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गैंगस्टर व आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसी के लिए सिरदर्द बना हुआ था पवितर : पवितर सिंह बटाला पंजाब की सुरक्षा एजेंसी के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ था। एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा देकर भागा पवितर अवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया। वहां वह 2023 में कैलिफोर्निया में हथियार तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार हो चुका है। इसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अमेरिका में पवितर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संपर्क बनाए। बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने उसके करीबी जितेंद्र सिंह (जोती)के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
गैंगस्टर व आतंकियों का नया ठिकाना बना अमेरिका : अमेरिका गैंगस्टर व आतंकियों का नया ठिकाना बन गया है। गोल्डी बराड़,अनमोल बिश्नोई व रोहित गोदारा जैसे कई बड़े आतंकी वहां छिपकर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के बाद वे न केवल अमेरिका में बल्कि पंजाब में भी लगातार अपराध कर रहे थे। यह गैंगस्टर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे और गिरफ्तारी देकर जेल पहुंच गए। यह गैंगस्टर भारत में कानूनी कार्रवाई और संभावित दंड से बचने के लिए अमेरिका भाग जाते हैं। पवितर सिंह अमेरिका में बैठकर मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा है। उसका करीबी जितेंद्र सिंह जोती मध्य प्रदेश के हथियार आपूर्ति करता बाबालजीत सिंह राणा भाई से अवैध हथियार खरीद कर पंजाब में सप्लाई करता है। पवितर का नेटवर्क बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से है। रिंदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। उसका भी पंजाब में बड़ा नेटवर्क है। पवितर बटाला इसी नेटवर्क का हिस्सा है।
एफबीआई ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से 5 ग्लॉक पिस्तौल, एक एसॉल्ट राइफल, सैकड़ो कारतूस, उच्च क्षमता वाली मैगजीन व 15000 डॉलर से अधिक नगदी जब्त की। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आठ खालिस्तानी समर्थक आतंकियों पर कई गंभीर आरोप है इनमें अपहरण, आपराधिक साजिश, गवाह को उकसाना व रोकना, बंदूक से जानलेवा हमला, आतंकित करना और गिरोह को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल है। इन पर अवैध तरीके से हथियार रखने का भी आरोप है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business