(बर्मिंघम) भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पहले T20 सीरीज 3-2 से जीत ली, लेकिन अंतिम मैच में उसे पांच विकेट से हार मिली। शेफाली (75) में 23 गेंद में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। भारत ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए,जवाब में इंग्लैंड की डंकले (46) और वाइट (56) ने 101 रन की साझेदारी की। अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी। अरुणदती ने पहले तीन गेंद पर एक रन पर दो विकेट लिए। हालांकि एकलस्टन (4*)ने अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर मैच जीत श्रीचरणी को पहली श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
भारत: 7 विकेट पर 167 रन,20 ओवर,शेफाली 75,हरमनप्रीत 15,रिचा 24,राधा 14*,चार्ली 3/23,एकल्सटन 2/28
इंग्लैंड : 5 विकेट पर 168 रन,डंकले 46,वयाट 56,ब्यूमांट् 30,दीप्ति 2/31,अरुणदती 2/47
शेफाली विश्व कप के लिए टीम में होने की दावेदार : शेफाली बुधवार से साउथैंपटन में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। लेकिन भारत के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि वह 30 सितंबर से घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में शामिल होने की दावेदार हैं। मजूमदार ने कहा शेफाली एक बेहतरीन खिलाड़ी रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह टीम में शामिल होंगी। वह भारत के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल होंगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business