भाजपा नेता पकड़ी साथ गई महिला ने प्रधान समेत 6 लोगों पर दर्ज कराया केस

vardaannews.com

(बुलंदशहर) शमशान में कर में पकड़े गए भाजपा नेता और महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है। भाजपा नेता के साथ पकड़ी गई महिला ने ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों पर दुष्कर्म का प्रयास करने, नगद रुपए मांगने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर 34 सेकंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे। वीडियो में कुछ लोगों का अभद्रता करते हुए शोर सुनाई दे रहा है। और राहुल वाल्मीकि माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। रविवार को राहुल के साथ दिख रही महिला ने ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि सात-आठ माह पहले वह भाजपा नेता के साथ गांव कैलावन के पास गाड़ी में बैठी हुई थी। तभी गांव के कुछ लोग आए और गाड़ी को जबरन शमशान घाट पर ले गए। आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। राहुल वाल्मीकि की पेंट उतार दी और मारपीट करने लगे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड की। वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर 3 लाख रूपए की रकम मांगी। इसमें 1 लाख 50 हजार रुपए तीन किस्तों में आरोपितों को दे भी दिए। हालांकि वीडियो प्रसारित होने के बाद राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष लोकेश अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की तहरीर पर कैलावन के ग्राम प्रधान उमेश और छोटन शर्मा, ललित शर्मा के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *