तमिलनाडु के तिरुवललूर में डीजल ले जा रही चलती माल गाड़ी में रविवार को आग लग गई। इससे चेन्नई-अरक्कोनम रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन यात्रा प्रभावित होने से यात्री कई स्थान पर फंसे हुए हैं। रेल सेवाएं प्रभावित होने के कारण राज्य परिवहन निगम ने 170 से अधिक विशेष बसें चलाई हैं।
अधिकारी के अनुसार आग संभवत: ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण लगी। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। दक्षिण रेलवे के अनुसार डीजल ले जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बों में सुबह लगभग 5:30 तिरुवललूर रेलवे स्टेशन से निकलते समय आग लग गई। कई डिब्बे (इंजन से तीसरे डिब्बे के बाद) पटरी से उतर गए और 18 डिब्बे जल गए।
आईएनएस के अनुसार मालगाड़ी 18 टैंकर वैगनो में 12.6 लाख लीटर डीजल ले जा रही थी। जिन में से प्रत्येक में 70000 लीटर ईंधन भरा हुआ था। आग से लगभग 12 करोड. रुपए मूल्य का डीजल नष्ट हो गया। माल गाड़ी चेन्नई हार्बर से वालाजाह रोड साइडिंग (वालाजाबाद) जा रही थी। 30 वैगनों और इंजन को सुरक्षित रूप से अलग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
रेलवे ने कहा तीसरे वैगन में आग लगने पर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और तिरुवललूर के स्टेशन मास्टर ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के रूप में ओवरहेड (ओएचई) बिजली आपूर्ति बंद कर दी। हालांकि जब तक ट्रेन रोकी गई आग 19वें डब्बे तक फैल चुकी थी। चेन्नई को बेंगलुरु, केरल और रेणुगुंटा/ तिरुपति से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण चेन्नई-अराक्कोनम रूट पर ट्रेन परिचालन स्थगित करना पड़ा। चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली या चेन्नई सेंट्रल जाने वाली 12 मेल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है। कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है या उन्हें बीच में ही समाप्त कर दिया गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business