(यमुनानगर) जमना गली के समीप रेलवे पुल पर ट्रेन से कटकर दो बहनें कविता(26 )व गीता (24) पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। कविता का शव गोताखोरों ने 500 मीटर दूर नहर से बरामद कर लिया। उसका कटा दाहिना पैर रेलवे ट्रैक पर मिला लेकिन गीता का पता नहीं चला। जीआरपी की ओर से गीता की तलाश जारी है। घटना रविवार दोपहर 2:00 बजे हुई।
बाड़ी माजरा के टपरिया निवासी कृष्ण लाल ने बताया कि उनकी पत्नी कविता रादौर निवासी की बहन गीता 11:00 बजे घर आई थी। कुछ देर बाद कविता व गीता पुराना रादौर रोड पर सामान लेने की बात कह कर निकली थी। इसके बाद पता चला कि कविता व गीता जमना गली समीप रेलवे पुल पर ट्रेन की चपेट में आकर पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई है। आसपास के लोगों ने दोनों को डूबते देख पुलिस व गोताखोर बुलाए। कुछ देर बाद गोताखोर राजीव ने कविता का शव निकाल लिया। कविता के दो बच्चे हैं। इनमें 3 वर्षीय बेटा सक्षम और छह वर्षीय बेटी भूमिका है। हादसे ने दोनों के सिर से मां का साया छीन लिया है।
जीआरपी जांच अधिकारी बौद्धराज ने कहा कि नहर से मिले कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही नहर में गीता की तलाश जारी है। परिजनों के ब्यान लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रेलवे पुल से आने-जाने पर मनाही है। इसके बाद भी लोग शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे पुल के बीच ट्रैक से आते जाते हैं। यही लापरवाही हादसे की वजह बनी। इससे पहले भी इसी तरह फुल से आने-जाने में कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने का जिम्मा आरपीएफ का है। पर कार्रवाई मौके पर आवाजाही कि मनाही के बोर्ड लगाने तक सीमित है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business