(यमुनानगर/पानीपत) कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी कावड़िए बनकर घूमेंगे। इस दौरान पुलिसकर्मी एक से दूसरे शिविर पहुंचकर निगरानी रखेंगे।
उधर कावड़ यात्रा के चलते पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों का रुट सोमवार से बदल दिया। रोडवेज बसें अब शामली न जाकर करनाल से देवबंद होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।
यमुनानगर में यात्रा की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में राइडर व ईआरवी लगातार दस्त करेंगी। वॉच टावर पर तैनात पुलिस कर्मचारी दूरबीन से क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा शिविर पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को लेकर पुलिस ने जिले को पांच जॉन ने विभाजित किया है। इसके लिए डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत को नोडल अधिकारी नोट किया गया है।
पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट बदल: दूसरी तरफ पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है। अब रोडवेज बसें शामली न जाकर करनाल से देवबंद से होकर हरिद्वार पहुंचेगी। इसे बसों को अब अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसे देखते हुए रोडवेज से किराए में भी 60 रुपए की वृद्धि कर दी है। इसका असर कांवड़ लेने जाने वाले से भक्तों की जेब पर पड़ेगा। पूर्व में पानीपत से रोडवेज बस कैराना से शामली होकर हरिद्वार के लिए जाती थी। लेकिन यात्रा के दौरान इस रूट को कावड़ यात्रियों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिस कारण सोमवार को हरिद्वार के लिए जाने वाली बसों का रूट भी डाइवर्ट करना पड़ा।
अब हरिद्वार के लिए जाने वाली रोडवेज बसों को करनाल से देवबंद से रुड़की होते हुए हरिद्वार जाएंगी। पहले हरिद्वार पहुंचने के लिए ढाई घंटे का समय लगता था, लेकिन अब साढ़े तीन घंटे तक समय लगेगा।
दंपति भी एक साथ ला रहे कावड़ : महिलाएं भी कावड़ यात्रा में पूरी आस्था और समर्पण के साथ भाग ले रही है। कई महिलाएं अपने जीवन साथी के अधूरे संकल्प पूरे करने में भी उनका साथ दे रही हैं। रविवार को महेंद्रगढ़ जिले की शर्मिला अपने पति अमर सिंह के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर शामली पहुंची। शर्मिला ने बताया कि उनके पति पहले 3 बार कावड़ ला चुके हैं। लेकिन चौथी बार पैर में फ्रैक्चर आ जाने से उनका संकल्प अधूरा रह गया था। इस बार उन्होंने खुद कांवड़ उठाकर पति के साथ यह संकल्प पूरा किया।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business