लव मैरिज केस में अवैध वसूली पर डीएसपी के रीडर एएसआई पर केस

vardaannews.com

(फतेहाबाद) प्रदेश के गांव ढाणी भोजराज में अंतरजातीय लव मैरिज मामले में अवैध वसूली के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार थाने में फतेहाबाद के डीएसपी हेड क्वार्टर संजय बिश्नोई के रीडर एएसआई दर्शन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है।

डीएसपी संजय सिंह के खिलाफ भी 10 लाख की अवैध वसूली के आरोप लगाकर एसीबी को शिकायत दी गई थी। बता दे की 31 जनवरी 2025 को युवक-युवती घर से भाग गए थे। दोनों ने 4 फरवरी को विवाह कर लिया। युवक एससी जबकि युवती जनरल केटेगरी से है। मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इससे नाराज लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने 15 फरवरी को गांव के नौ लोगों को नामजद करते हुए 50 लोगों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया था। जांच पहले डीएसपी जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी डीएसपी संजय बिश्नोई को बना दिया गया।

भुना के व्हीसल ब्लोअर नरेश कुमार ने एसीबी को दी शिकायत में कहा कि जांच अधिकारी ने दबाव बनाकर उनसे 10 लख रुपए ले लिए। मामले में फंसने का भय दिखाकर डीएसपी संजय बिश्नोई ने नामजद लोगों से लाखों रुपए मुकदमा रद्द करवाने के नाम पर लिए। इसके बाद आरोपियों पर दर्ज एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराएं हटाकर, गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया। डीएसपी के रीडर दर्शन सिंह ने भी 5 लाख रूपए डीएसपी को देने की बात फोन पर कहीं। उसकी रिकॉर्डिंग भी एसीबी को सौंपी गई है। रिकॉर्डिंग में दर्शन सिंह साढ़े 5 लाख रुपए डीएसपी को दिए जाने बारे कह रहा है। ढाणी भोजराज के ग्रामीणों द्वारा भी पैसा इकट्ठा किए जाने की बात सामने आई है। अब एसीबी हिसार ने एएसआई दर्शन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *