ड्यूटी पर शराब पीकर सो रहे एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 एसपीओ बर्खास्त

vardaannews.com

(हांसी) पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सो रहे एएसआई समेत 7 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत एएसआई सहित चार पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है, तीन एसपीओ को बर्खास्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शुक्रवार को सुबह 4:30 बजे जींद रोड स्थित राजथल गांव में लगाए गए नाके को चेक किया था। नाके पर तैनात हवलदार यशवंत,हवलदार सुरेंद्र तथा एसपीओ चमनलाल सोए हुए मिले। ड्यूटी के दौरान सो रहे कर्मचारियों को जगाया गया तो, एसपीओ चमनलाल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने जींद रोड पर लगाए गए नाके को सुबह करीब 4:30 बजे चेक किया तो नाके पर तैनात एएसआई सूरजभान,हवलदार जोगिंदर, एसपीओ रामनिवास व एसपीओ ईश्वर नाके पर हाजिर नहीं मिले। जब नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को तलाश किया गया तो यह सभी नाके के पास बने एक कमरे में सो रहे थे। जब ड्यूटी पर सो रहे कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने जगाया तो एसपीओ ईश्वर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। उसने ड्यूटी के दौरान वह वर्दी में शराब का सेवन कर हरियाणा सरकार के निर्देशों की अवहेलना की है।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कार्रवाई करते हुए एएसआई सहित चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया वहीं तीन एसपीओ को बर्खास्त किया गया।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *