(चंडीगढ़) ऊर्जा,परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में हुए घटनाक्रम में आठ मौतों को लेकर चिंता जाहिर की है। इस संबंध में आल्हा अफसर को दिशा निर्देश जारी करते हुए जल भराव और बरसात में नंगे तार व करंट से हुई दो युवाओं की मौत के मामले में जांच करने के बाद केस दर्ज करवाने करने के निर्देश जारी किए हैं।
श्री अनिल विज द्वारा पूरे संज्ञान जाने के बाद में उर्जा विभाग के लापरवाह अफसरों की नींद हराम हो गई है। ऊर्जा मंत्री ने गुरुग्राम में वाटर लंगिग बरसात के दौरान नौटं की मौत के मामले को उठाते हुए इसमें दो युवा की करंट से मौत पर चिंता जाहिर की है। सूत्रों का कहना है कि आला अफसरों को लिखते हुए पूरे मामले में प्राथमिक जांच करने के साथ ही तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है, साथ ही लापरवाही करने वाले अफसर और कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने को कहा है।
प्रदेश के अंदर जहां जहां पर भी नंगी तार ज्यादा नीचे हैं उसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए। करनाल के खेत में युवा किसान की मौत को लेकर भी शिरीन विज ने कड़ा एक्शन लिया और छह कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताते हैं कि विज ने पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों से बचने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने इस तरह के घटनाक्रम रोकने को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में चैक किया जाए, तारों को ठीक किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिया घटनाओं से बचाव किया जा सके।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business