सैमसंग ने एक बार की साबित कर दिया कि फोल्डेबल स्माटफोन सिर्फ एक दिखावा नहीं,बल्कि मोबाइल फ्यूचर की दिशा है। न्यूयॉर्क में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इंटरव्यू के दौरान कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए। इस दौरान कंपनी ने गैलेक्सी जी फोल्ड -7, गैलेक्सी जी फ्लिप -7 और जी फ्लिप 7E पेश किया। सैमसंग इन स्मार्टफोन को ‘ गैलेक्सी एआई फोन’ का रहा है, क्योंकि यह गूगल जेमिनाए लाइफ के साथ मिलकर नए फीचर्स दे रहा हैं। यह स्मार्टफोन भारत में सैमसंग की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है।
Galaxy Z Fold 7 : गैलेक्सी जी फोल्ड 7 जी कंपनी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। जब फोन बंद होता है, तो इसकी मोटाई महज 8.9mm होती है। और खोलने पर यह 4.2mm पतला रह जाता है। इसका डिस्प्ले करीब 8 इंच का है।
फीचर्स : मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी या मूवी गेमिंग के लिए परफेक्ट है। एक साथ दो ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Galaxy G Flip 7 : यह एक कॉपैक्ट एआई स्मार्टफोन है। इसका साइज छोटा है। जब यह फोल्ड होता है तो आसानी से किसी भी जेब या बैग में फिट हो जाता है। और खोलने पर मिलता है 6.7 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले।
फीचर्स : इसका कवर डिस्प्ले है, जिसमें नोटिफिकेशन दिखता है, उनका जवाब दे सकते हैं। बिना फोन खोल सेल्फी ले सकते हैं।
एआई : यह बदलाव करने जा रही सैमसंग : galaxy Z Fold 7 और Flip 7 दोनों में अब जेमिनाए लाइव का सपोर्ट है। इसका मतलब है कि आप अपने स्क्रीन या कमरे के कॉटेंट को देखकर सीधे जेमिनाए से सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब का सकते हैं। ना ऐप सर्च करने की जरूरत है और ना ही इंतजार।
भविष्य एआई के लिए देना होगा पैसे : सैमसंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड Won-joon Choi ने बताया बेसिक गैलेक्सी एआई फीचर्स सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेगा। हालांकि भविष्य में जैसे-जैसे हम एडवांस फीचर्स जोड़ेंगे, कुछ प्रीमियम एआई टूल्स के लिए अलग से चार्ज लिया जा सकता है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business