कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हर जिले में एक समन्वयक नियुक्त करेगा। इस संदर्भ में शुक्रवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष एडवोकेट हिम्मत सिंह ने की। इस दौरान सभी जिलों के 1338 सेंट्रो पर परीक्षा की तैयारी को लेकर मंथन किया गया| ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी जिलों में सीईटी का आयोजन किया जाएगा। आयोग ने निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने के लिए सभी जिलों में एक-एक समन्वयक आयोग की ओर से नियुक्त किया जाएगा। जो परीक्षा की हर तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ संपर्क करेगा| आयोग द्वारा एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया जाएगा। यदि किसी एक व्यक्ति को दिक्कत हो तो वह कंट्रोल रूम में फोन कर संपर्क कर सकेगा। इसके लिए भी टीम का गठन किया जाएगा। यह भी मंथन हुआ है कि आयोग को क्या करना है?, क्या नहीं करना है? सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन हुआ। इस संदर्भ में मुख्य सचिव जल्द सभी डीसी व एसपी के साथ बैठक करेंगे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business