गूगल सर्च अब खोज नहीं, आपकी पूरी रिसर्च का जरिया बन रहा है। पिछले महीने गूगल ने अपनी सच में नया फीचर जोड़ा है AI Mode, जो आपके सवालों का जवाब और भी विस्तार से देने के लिए डिजाइन किया गया है।
आप अगर कोई जटिल लंबा सवाल पूछते हैं, जैसे भारत में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे बड़ी चुनौती क्या है? तो AI mode आपको सिर्फ लिंक या दो लाइन का जवाब नहीं देगा बल्कि उसका पूरा विश्लेषण पेश करेगा। अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है जहां गूगल ने एआई मोड शुरू किया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि हर महीने भारत में 150 करोड़ से ज्यादा बार गूगल सर्च किया जाता है। जिसमें लोग गूगल एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैसे काम करता है नया AI मोड : AI मोड गूगल के सबसे एडवांस मशीन लर्निंग मॉडल जेमिनाई 2.5 से चलता है। जब आप इससे कोई सवाल पूछते हैं तो यह पहले समझता है कि आप क्या पूछना चाहते हैं। फिर जवाब देता है। गूगल सर्च में जब आप कोई सवाल लिखते हैं, तो आप सर्च बार के नीचे एक AI मोड बटन दिखेगा। हम इस पर क्लिक करते हैं, तो गूगल डिटेल में जवाब देगा। अब गूगल ने इस AI मोड को गूगल लेंस एप में भी जोड़ दिया है। यानी आप किसी चीज की फोटो लेकर भी उस पर सवाल पूछ सकते हैं। जवाब मिल जाने के बाद आप इस पर आगे सवाल भी पूछ सकते हैं जैसे किसी एक्सपर्ट से बात कर रहे हो।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business