(हरियाणा) सिरसा में करीब 400 अनुयायियों को कथित तौर पर नपुंसक बनाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता व गवाह को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से अपनी जान का खतरा है। इसीलिए उन्होंने सीबीआई कोर्ट में आवेदन दायर कर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मांग की है। सीबीआई की ओर से दायर आवेदक को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है और अब गवाह के 28 जुलाई को होने वाली सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस और सुरक्षा को लेकर बहस होगी,जबकि 2 अगस्त को अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। डेरा प्रमुख इस समय दुष्कर्म के दो मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है।
शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। चंडीगढ़ से सीबीआई के डिप्टी एसपी सहित जांच अधिकारी व सरकारी वकील कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से वकील नक्कीरन सिंह पेश हुए जिन्होंने कोर्ट को बताया कि गवाह व उसके परिवार को अपनी जान का खतरा है, इसीलिए उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने के लिए आवेदन दाखिल किया है। इसकी कॉपी सीबीआई और आरोपी राम रहीम के वकील को भी सौंपी गई। जबकि सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक और आरोपी के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब 28 जुलाई 2025 को दो आवेदनों पर सुनवाई होगी। इसमें गवाह की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज करने और दूसरी गवाह के परिवार की सुरक्षा के लिए। कोर्ट ने अगली तारीख 2 अगस्त तय की है। 28 जुलाई को सुरक्षा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बहस होगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business