केरल के परिवहन मंत्री और स्कूल प्रबंधन केबी गणेश कुमार ने शिक्षा में एक अनोखा सुधार लागू किया है। कोल्लम जिले के वलकम में स्थित रामविलासम वोकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में अब प्राथमिक कक्षाओं में कोई बच्चा पीछे नहीं बैठता। कक्षा पहली से चौथी तक की 32 कक्षाओं में बच्चों को ‘यू’ आकार में बैठाया जाता है जिससे अब आगे और पीछे की पंक्ति का भेद खत्म हो गया है। इससे सभी बच्चों पर शिक्षकों की समान नजर बनी रहती है। साथ ही बच्चों की कक्षा में भागीदारी भी बढ़ती है।
गणेश कुमार ने यह विचार विकसित देशों में अपनी यात्राओं के दौरान पाया और स्कूल के शिक्षकों को साझा किया। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही हुई बैठक में इस पर सहमति बनी और फिर इसे लागू किया गया। 25 से 35 छात्रों वाली कक्षाओं में यह प्रयोग सफल रहा। पहले जिन बच्चों पर ध्यान नहीं जाता था वह अब पढ़ने लिखने में आगे आ रहे हैं।
पैरेंट्स ने किया स्वागत : नए प्रयोग की शुरुआती महीने में शिक्षकों ने यह खुद यह बदलाव बारीकी से परखा और फिर इसे अभिभावकों से साझा किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शेखर के मुताबिक सभी पैरेंट्स ने इस बदलाव का स्वागत किया, और कहा कि उनके बच्चों में आत्मविश्वास और सक्रियता आई है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business