हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन दो छात्रों ने की प्रिंसिपल की हत्या

vardaannews.com

हिसार के गांव बास में गुरु पूर्णिमा के मौके पर करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के दो छात्रों ने चाकुओं से गोदकर प्रिंसिपल जगबीर पानू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनों छात्र स्कूल से फरार हो गए। प्रिंसिपल को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उनका मृत घोषित कर दिया। एसपी अमित यशवर्धन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।

गांव पुट्टी के दो छात्र गांव बास के करतार सिंह मेमोरियल स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों नाबालिक छात्रा गुरुवार को स्कूल में पहुंचे और यूनिट टेस्ट देने के बाद जैसे ही वह कमरे से बाहर आए उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल रूम में जाकर पुट्टी निवासी 52 वर्षीय प्रिंसिपल जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे प्रिंसिपल वहीं गिर गए।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी: घटना के तुरंत बाद दोनों छात्र फरार हो गए। इस घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है सभी छात्र और स्कूल का स्टाफ डरा हुआ है। घटना के बाद दोनों छात्रों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है।

लीज पर लिया था स्कूल: गांव पुट्टी निवासी जगबीर पानू ने 2 साल पहले ही करतार सिंह मेमोरियल स्कूल को पूर्व विधायक स्वर्गीय सरोज मोर के परिजनों से लीज पर लिया था। जगबीर सिंह की पत्नी ग्रहणी है। उनके दो बेटे हैं एक बेटा संजीव एमबीबीएस डॉक्टर है, और एक बेटा समीर एडवोकेट है।

छात्रों को पकड़ने में लगी पुलिस : हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि वारदात में स्कूल के ही दो छात्रों के नाम सामने आए हैं। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। इस घटना में जो कुछ भी सामने आएगा, उसकी हम पूरी तरह से जांच करवाएंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *