(पानीपत) महिला वकील ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसा कर ₹4 लाख रूपए की मांग की। वकील ने हेल्थ इंस्पेक्टर की पहले अपनी सहेली से मुलाकात कराई, फिर फ्लैट पर बुलाकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके कपड़े उतरवा दिए। इसी वक्त यहां दो युवक आ गए, इन्होंने हेल्थ इंस्पेक्टर को दुष्कर्म के केस में फसाने की धमकी दी, और 11 लख रुपए की मांग की। बाद में ₹4 लाख रूपए में डील फाइनल हुई।
हेल्थ इंस्पेक्टर ने इसकी शिकायत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में दी। पुलिस ने वकील,उसकी सहेली व दो युवकों पर केस दर्ज किया है पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस शिकायत में इसराना निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ इंस्पेक्टर है। जिला नागरिक अस्पताल में उसकी ड्यूटी है। 10 दिन पहले वह गोहाना रोड पर काम से गया था। जहां उसकी जानकारी गांव न्योल्था निवासी नरेंद्र पंडित उसे मिला। नरेंद्र के साथ दो महिलाएं खड़ी थी। नरेंद्र ने उसे बुलाया व उसके साथ खड़ी महिलाओं ने अपना परिचय दिया। एक ने खुद को वकील पूजा बताया। इन्होंने हेल्थ संबंधी टिप्स के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
अगले दिन वकील ने उसे फोन किया और इलाज को लेकर बात की। इसके बाद वकील की सहेली भी उसके पास फोन करने लगी। वह अस्पताल में भी उससे मिलने आई थी। 6 जुलाई को वकील की सहेली का उसके पास फोन आया था। उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, वह अस्पताल नहीं आ सकती। वह ड्यूटी के बाद शाम 5:00 बजे पुराना औद्योगिक स्थित महिला के फ्लैट पर चला गया। वकील की सहेली का फ्लैट बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर था। वह उसे अपने साथ फ्लैट पर ले गई और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद फ्लैट दिखाने के बहाने बेडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगी। इसी दौरान दो युवक कमरे में घुस आए। दोनों ने वहां आते उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे। दोनों ने उसे धमकी दी कि दुष्कर्म केस में जेल के अंदर करवाएंगे। वकील की सहेली भी मुस्कुराने लगी।
4 लाख रूपए में डील फाइनल हुई : उन्होंने केस से बचने के लिए 11 लाख रुपए की मांग की। तीनों ने वकील पूजा से उसकी फोन पर बात करवाई। कुछ देर बाद वकील पूजा भी वहां आ गई। सभी ने मिलकर उसे चार लाख रुपए मांगे। इसके लिए सोमवार शाम 4:00 बजे तक का समय दिया था। वकील ने व्हाट्सएप कॉल करके उसे झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने का डर दिखाया और 4 लाख रूपए मांगे। इसके बाद हेल्थ इंस्पेक्टर ने वकील,उसकी सहेली और दो युवकों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दे दी।
हेल्थ इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामले में वकील समेत चार पर केस दर्ज किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर पानीपत सतीश वत्स ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business