कलयुगी बेटे ने मां के साथ किया दुष्कर्म

vardaannews.com

पानीपत में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सबको हैरान कर दिया है। जिसमें एक शराबी देते हैं अपनी दुनिया के साथ दुष्कर्म किया है।

(पानीपत) इसराना क्षेत्र के एक गांव में इकलौते बेटे द्वारा अपनी 50 वर्षीय सगी मां के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि आरोपी का 4 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। आरोपित बेटा 8 जुलाई की रात को घर पर शराब पीकर आया और मां के साथ गाली गलौज की। इसके बाद उसने मां के साथ दरिंदगी की और विरोध करने पर मां को पीटा। अगली सुबह महिला ने अपनी बेटियों व बाहर गए पति से इस बारे में बात की और शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तलाक दे चुकी तलाक : पुलिस के अनुसार आरोपित बेटा शराब पीकर घर पहुंचा और नग्न होकर कमरे में पड़ गया। जब उसकी मां उसको खाना पूछने आई तो वह उसको गाली देने लगा। इसके बाद महिला अपने कमरे में चली गई और 4 साल के पोते के साथ सो गई। रात करीब 12:00 बजे वह अपनी मां के कमरे में घुस गया और टीवी की आवाज तेज कर मन के साथ रेप किया। महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी हुई थी और बच्चे भी है। परंतु इसके नशे के आदी होने के चलते पत्नी तलाक देकर चली गई है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *