(हरियाणा): हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक किसान की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने करनाल में निगदु स्थित बिजली उपमंडल अधिकारी एसडीओ मोहित कुमार, जेई सुनील कुमार और चार लाइनमैन दीपक,अजीत,सत्यवान और विकास को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में रविवार को हैबतपुर गांव के पास खेतों में करंट से एक किसान राजेश (42) की मौत हो गई थी। मृतक के स्वजन ने पुलिस व प्रशासन से बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। स्वजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने राजेश का शव रोड पर रख 3 घंटे तक जाम भी लगाया था। मृतक के चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने शिकायत में बताया कि खेतों में बिजली की लटकी हुई तारों को ठीक करने बड़े कई बार निगदु एसडीओ मोहित कुमार,जेई व लाइनमैन को शिकायत दे चुके थे। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। स्वजन ने कर्मियों पर काम के लिए रिश्वत मांगने तक के आरोप लगाए थे। पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों पर निगदु थाना में केस दर्ज कर दिया था। लेकिन पुलिस ने अन्य एक्शन लेने संबंधित कोई कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीणों ने मामला मंत्री अनिल विज के पास पहुंचाया था। बिजली मंत्री श्री अनिल विज ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए थे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business