उत्तर प्रदेश के सबीह खान होंगे एप्पल के नए सीओओ

vardaannews.com

मुरादाबाद में जन्में सबीह खान दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) होंगे। वह इस महीने के अंत तक पदभार संभाल लेंगे। वह जेफ विलियम्स का स्थान लेंगे,जो 2025 के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं। पिछले 30 सालों से सबीह खान एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं और अभी वह परिचालन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं।

सबीह खान का जन्म सन 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में हुआ। जन्म के कुछ वक्त बाद उनके परिवार सिंगापुर चला गया और वह अमेरिका चले गए। टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएट करने के बाद न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निकल इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। 1995 में जीई प्लास्टिक में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम करने के बाद एप्पल में शामिल हुए और प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लाई चैन की जिम्मेदारी संभालने लगे। 2019 में उन्हें ऑपरेशंस में वाइस प्रेसिडेंट का पद मिला। उन्होंने एप्पल के सबसे इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने और कंपनी को वैश्विक परिचालन रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

एप्पल का सीओओ बनने के साथ ही सभी काम उसे क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें भारतीय मूल के व्यक्ति दुनिया की दिग्गज कंपनियों के फैसलों में अहम भूमिका निभाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट और सीईओ के तौर पर सत्य नडेला जहां बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं,वही सुंदर पिचाई गूगल और उसकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट दोनों के सीईओ हैं। इस सूची में एडोब के अध्यक्ष और सीईओ शांतनु नारायण और आईबीएम के अध्यक्ष और सीईओ अरविंद कृष्ण का भी नाम है। उनके साथ वैश्विक फार्मा कंपनी नोवर्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन और वैश्विक बायोटेक कंपनी वर्टेक्स की सीईओ और प्रेसिडेंट रेशमा केवलरमानी भी शामिल है। बाटा के पूर्व सीईओ संजय कटारिया को इस फुटवियर कंपनी के पहले भारतीय वैश्विक सीईओ होने का ग्रुप प्राप्त था। उन्होंने पिछले महीने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। आज के समय में कई अन्य और भारतीय मूल के व्यक्ति बड़ी कंपनियों में सीओ या अच्छी रैंक पर कार्यभार संभाल रहे हैं। जिन्होंने देश को मान-सम्मान दिलाया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *