सेब के बगीचों में रहस्यमयी बीमारी, सीएम ने नौणी यूनिवर्सिटी को दिए जांच के आदेश

vardaannews.com

हिमाचल प्रदेश के बहुमूल्य क्षेत्र में सेब के पौधों को लेकर एक नई बीमारी का खुलासा हुआ है। जिससे सब हैरान है।                        

सेब किस नहीं पसंद। अनेक विटामिन और गुणों से पौष्टिक सेब को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामनेआई है। हिमाचल प्रदेश के सेब के क्षेत्र में पौधों में लग रही एक नई बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को इस मामले में तुरंत एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की जांच की जाए और बागवानों को जमीनी स्तर पर रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए।

पत्ते पीले होकर समय से पहले झड़ रहे हैं : बागवानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बीमारी के कारण सेब के पौधों के पत्ते पीले हो रहे हैं और समय से पहले गिर रहे हैं। जिससे सेब की पैदावार में भारी गिरावट आ रही है। मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहां की स्थिति से यथाशीघ्र निपटना जरूरी है। उन्होंने नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति को 7 दोनों के भीतर प्रदेश सरकार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ताकि यथाशीघ्र उचित कदम उठाए जा सकें। सीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों और फल उत्पादकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबंध है। क्योंकि सेब उत्पादन राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान भी उपस्थित रहे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *