सीईटी : 26-27 जुलाई को होगा टेस्ट, मिलेगा 1 घंटे 45 मिनट का समय

vardaannews.com

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से ग्रुप- सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सीईटी टेस्ट 26 और 27 जुलाई को सुबह और शाम के दो-दो सत्रों में कराया जाएगा। परीक्षा सुबह के सत्र में 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 3:15 बजे से 5:00 बजे तक होगी। यानी परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 45 मिनट रहेगी। यह ऑफलाइन ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में कराई जाएगी। इस बार सीईटी में 13.47 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अब एचएसएससी ने इन्हीं तिथि को परीक्षा करने का निर्णय लिया है।

प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए करीब 1350 केंद्र बनाए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए कहा कि 334 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए करीब 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक परीक्षा केंद्र पर करीब 10 सुरक्षा कर्मियों का स्टाफ होगा।

दूसरी और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीईटी के चलते हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तारीखों में बदलाव किया है। अब एचटेट 30 व 31 जुलाई को कराया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन शर्मा ने यह जानकारी दी। पहले स्टेट 26-27 जुलाई को होना था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *