रीढ. की चोट से जुड़े रोगों का नाम सुनते ही अक्सर हम सबको डर लगता है। यह रोग धीरे-धीरे व्यक्ति की याददाश्त, सोचने की क्षमता और शरीर के संतुलन को खत्म कर देता है। अब तक इनका कोई स्थायी उपचार नहीं था। लेकिन अब यह संभव हो गया है।
प्रयागराज स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी की संस्थान (आइआइआइटी) के विज्ञानोंयो ने एक ऐसी खोज की है जो लाखों रोगियों के जीवन में नई रोशनी भर सकती है। शरीर की वास यानी चर्बी, जो अक्सर मोटापे का कारण मानी जाती है, वहीं अब मस्तिष्क की टूटी हुई कोशिकाओं को दोबारा विकसित करने में मदद करेगी।
हमारे शरीर की चर्बी में स्टेम सेल होते हैं, जो विशेष परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में बदले जा सकते हैं। इसी क्षमता का उपयोग करते हुए आइआइआइटी में अप्लाइड साइंस विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संगीता सिंह और उनके शोध छात्रा आयुषी गुप्ता ने एक नई तकनीकी विकसित की है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक में शरीर की चर्बी से स्टेम सेल निकालकर उन्हें एक विशेष द्रव्य में डाला गया। इस द्रव्य में दो खास प्रकार के प्रोटीन एनजीएफ (नर्व ग्रोथ फैक्ट्री) और बीडीएनएफ (ब्रेन डिराइवड न्यूरोटोपिक फैक्टर) मिलाए गए। यह प्रोटीन कोशिकाओं को यह निर्देश देते हैं कि उन्हें दिमाग की कोशिकाओं (न्यूरॉन्स) में बदलना है। लेकिन समस्या यह थी । कि यह प्रोटीन बहुत जल्दी नष्ट हो जाता है और कोशिकाएं अपना रास्ता भटक जाती थीं। इसी किसी को सुलझाने के लिए चिटोसन नैनोकैरियर नाम की तकनीक का सहारा लिया गया।
क्लीनिक ट्रायल होगा शुरू : यह शोध अंतरराष्ट्रीय जनरल बायोलॉजिकल माइक्रो मालीक्यूल्स में भी प्रकाशित हो चुका है। डॉक्टर संगीता और आयुषी गुप्ता के अनुसार अब तक कोशिकाओं की बनावट और प्रोटीन का स्तर पर सफल परिणाम मिले हैं। अब दूसरे चरण में इस शोध से जुड़े क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। जिसमें देखा जाएगा कि यह कोशिकाएं सोचने, समझने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम बन पाती है या नहीं।
इस शोध से रीढ. की हड्डी से जुड़ी चोटों और दिमाग चोट वाले रोगों को किसी लंबी सर्जरी या जटिल प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक वैज्ञानिक तकनीकी जो प्राकृतिक रूप से काम करती है उससे उनका उपचार संभव होगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business