(हरियाणा) नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी बनाने का खेल चल रहा है। कर्मचारियों द्वारा प्रॉपर्टी दूसरे के नाम चढ़ा दी जाती है। लोग जमीन का मालिक बनकर बेच जाते हैं। पहले भी ऐसे मामले निगम में हो चुके हैं। फर्जी तरीके से आईडी दूसरे के नाम पर चढ़ने और प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर गड़बड़ी करने का मामला निगम आयुक्त के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
नगर निगम सोनीपत में कार्यरत सहायक सोनू और क्लर्क सुनील हुड्डा को चार्जसीट और क्लर्क अजय कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए लोगों को आवेदन करना होता है। शिकायत सबसे पहले मेंकर के पास जाती है, जो विभाग की गाइडलाइन के अनुसार डॉक्युमेंट की जांच करने के उपरांत आवेदन को चेकर के पास भेजता है। जिसे नियमों की जांच करके समस्या का समाधान करना होता है। नियमानुसार डॉक्यूमेंट नहीं होने पर चेकर द्वारा उस पर ऑब्जेक्शन भी लगा सकता है।
चार्जसीट कीए गए सोनू और सुनील चेकर की सीट पर कार्यरत हैं। वही अजय मेकर कि सीट पर है। अरुण है कि सोनू और सुनील के लॉगिन से जो फाइलें गई उनमें से आईडी पर किसी दूसरे का नाम चढ़ा हुआ मिला।
निगम आयुक्त को प्रॉपर्टी आईडी का समाधान नहीं होने और छेड़छाड़ होने की शिकायतें मिल रही थी। आयुक्त ने मेकर और चेकर लॉगिन से पास होने वाली फाइलों की जांच कराई। जिसमें सोनू और सुनील के लॉगिन से पास हुई फाइलों में गड़बड़ी मिली। अधिकारियों ने इसकी जांच के लिए शिकायतकर्ता से बातचीत की तो प्रॉपर्टी आईडी में चल रहे खेल का भडाफोड़ हुआ। जांच करने पर इसकी पुष्टि होने पर आयुक्त ने दोनों को चार्जसीट कर दिया गया। वही अजय को अन्य मामले में कर्ण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही मामले की जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business