भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कालर ऑफ द नेशनल आर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति लुला डीसिल्वा ने ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में पीएम मोदी के साथ विपक्षी बैठक के बाद यह सम्मान उन्हें प्रदान किया। मोदी ने इसे 140 करोड. भारतीयों का सम्मान बताते हुए धन्यवाद दिया। और कहां यह सभी भारतीयों के लिए गर्व व भावुकता का फल है। मैं इस सम्मान को भारत के प्रति राष्ट्रपति लुला की गहरी प्रतिबद्धता और भारत व ब्राजील की अटूट मित्रता को समर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे। ब्राजील के बाद अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में भारतीय पीएम नामीबिया जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी और राष्ट्रपति लूला के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर बात हुई। द्विपक्षीय कारोबार को खासतौर पर बढ़ाने पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने भारत व ब्राजील के बीच द्विपक्षीय कारोबार को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 20 लाख डॉलर करना का लक्ष्य रखा। दोनों देशों के बीच पर्यटकों, कारोबार व छात्रों को ज्यादा आसानी से आने-जाने का रास्ता निकालने पर सहमति बनी है। इसे लागू करने का तरीका दोनों देशों के अधिकारी निकालेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत और ब्राजील दो बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर ग्लोबल साउथ के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं। ग्लोबल साउथ (कम विकसित देशों) की चिंताओं मुद्दों को वैश्विक मंच पर रखना हमारा नैतिक दायित्व है। भारत और ब्राजील की साझेदारी वैश्विक स्थिरता और संतुलन का एक हम स्तंभ है। ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। वहां के रक्षा मंत्री जॉस मूसीयो मोटैरो फ़िल्हो ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दीया गया। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेंगे ने स्वागत को आनंदमई संगीत में बदल दिया। उनका भारतीय प्रवासी समुदाय ने भी गर्म जोशी से स्वागत किया।
मोदी ने खुद एक्स पर लिखा :- भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया जो एक बार फिर यह दर्शाता है कि हमारा प्रवासी कितना उत्साही है और वह अपनी जड़ों से कितना जुड़े हुए हैं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business