(हरियाणा) पानीपत में मेटा- फॉक्स नाम की कंपनी बना लोगों से 20 करोड. रुपए से ज्यादा की ठगी की गई। आरोपियों ने क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कराया और 1 साल में ढाई गुना मुनाफा देने का लालच दिया। पीड़ितों का दावा है कि आरोपियों का मकसद 100 करोड. रुपए से ज्यादा की ठगी कर देश से भागना था।
इंदिरा कॉलोनी निवासी देव सिंह और ईदगाह रोड निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि साल 2023 में जाटल रोड निवासी सतीश और बलराज ने कंपनी में निवेश के नाम पर ₹4 लाख रूपए लिए। इस पर उनके जानकारी सुरेंद्र से 18 लाख, संजय से 8 लाख और एक अन्य से भी 2 लाख रूपए निवेश कराए। आरोप है कि रोहतक में करीब 10 करोड़ और पानीपत में 5.50 करोड रुपए से ज्यादा की ठगी की। फॉरेक्स कंपनी में 10 हजार 5 हजार और 2500 डॉलर की 300 से ज्यादा आईडी लगवाई गई।
आरोपियों ने जींद, बरेली,देहरादून,कैराना और चंडीगढ़ तक नेटवर्क फैला रखा है। 18 महीने में ही 20 करोड़ का नेटवर्क खड़ा कर लिया। मेटा फॉक्स कंपनी का रजिस्ट्रेशन नहीं है। नेटवर्किंग का लाइसेंस भी नहीं है। 18 महीने पहले बाइक से चलने वाला सतीश अब 27 लख रुपए की स्कॉर्पियो में घूमता है। सौदापूरा में सवा 3 एकड़ जमीन और यमुनानगर में सवा करोड़ का प्लाट खरीदा है। आरोपी सिर्फ 7% पैसा खाते में लेते हैं। बाकी नगद में डॉलर खरीदने के नाम पर लेते हैं। आरोपियों ने जो चेक दिए थे, उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है। इससे पहले भी पीड़ितों ने कई थानों में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने, एलओसी खुलवाने व आयकर से जांच करने की मांग की है।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि पानीपत निवासी सतीश, बलराज, गोपाल कृष्ण, सोनिया, शुभम और राम मेहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business