आए दिन स्पीकर बजाने से रोकने पर विवाद होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिसार का है।
हिसार में बारह क्वार्टर के नजदीक ढाणी किशन दत्त में जन्मदिन की पार्टी के दौरान सोमवार को पुलिस व युवकों के बीच झड़प हो गई। छत पर तेज स्पीकर बजाकर कर रहे थे जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। जब पुलिस रोकने गई तो, युवकों और पुलिस के बीच छत पर ही झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। व्यक्ति का नाम गणेश था और उसकी उम्र 16 वर्ष थी। सोमवार को मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। नागरिक अस्पताल में एकत्रित होकर सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इंसाफ मिले तक वह धरना जारी रखेंगे। मृतक के पिता विक्रम सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने एचटीएम थाना के एसएचओ, बारह क्वार्टर चौकी व नई सब्जी मंडी चौकी के प्रभारियों को निलंबित करने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या, महिलाओं से मारपीट व बदसलूकी करने, जातिसूचक अपशब्द बोलने और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज कर जांच की मांग की है।
इस मामले में घायल 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद के बयान पर शुभम, शिवा और अन्य 15-20 साथियों के खिलाफ हत्या का मामला और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छत से गिरकर घायल होने वाले दूसरे युवक आकाश का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। धरना स्थल पर डीएसपी सुनील कुमार को प्रदर्शनकारियों का विरोध झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।
नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष के पांच सदस्यों के साथ एसपी शशांकर कुमार सावन से मिलकर निष्पक्ष जांच एवं न्याय करने के लिए कहा। एसीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की पूरी न्याय संगत और निष्पक्ष जांच की जाएगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business