(अमृतसर) पंजाबी गायक: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नामजद जगरूप सिंह उर्फ जुपा के भाई जुगराज सिंह की शुक्रवार को बाइक सवार 3 युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के कुछ देर बाद ही हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग के सदस्यों ने ली। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर डाली पोस्ट पर लिखा कि मारे गए जुगराज सिंह ने कुछ दिन पहले जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर हमारे भाई गोरे बराड़ की रेकी करवाई थी।
वारदात मेहता थाने के अधीन गांव चणनके में हुई। एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे cctv कैमरों की फुटेज निकलवाई है। पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला जुगराज सिंह उर्फ तोता का करीबी गुरविंदर सिंह उर्फ भोला चणनके हैं। गुरविंदर वर्तमान में विशेष बैठे गैंगस्टर पवित्र चौड़ा के लिए काम कर रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि परिचित होने के कारण गुरविंदर ने आवाज देकर जुगराज को रोका था। इसके बाद आरोपीतो ने एक गोली मारी और वह बाइक से गिर गया। फिर बाइक पर सवार अन्य युवक नीचे उतरे और उन्होंने गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर 13 राउंड फायर किए। जुगराज ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। जुगराज को पांच गोलियां लगी और लगभग 8 फायर मिस हो गए।
बता दे कि जुगराज का भाई जगरूप सिंह उर्फ जुपा कुछ महीनों से जेल में बंद है। जगरूप ने मुसेवाला की हत्या में अहम भूमिका अदा कि थी। तभी से उसके मन में घनश्यामपुर गैंग के आरोपितों से बदला लेने की मंशा थी। जगरूप जेल में होने से हत्थे नहीं चढ़ रहा था, इसीलिए आरोपितों ने बदले के लिए उसके भाई जुगराज की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business