श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पहले षड्यंत्र फेल, हथियार बरामद

vardaannews.com

जिला पूंछ में श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बल में शनिवार को एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

पूंछ की मंडी तहसील में प्राचीन तीर्थ स्थल श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ के शिव मंदिर में 27 जुलाई से वार्षिक यात्रा शुरू होने जा रही है जिसमें जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब,हिमाचल व दिल्ली समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यात्रा के दौरान देश विरोधी तत्व या आतंकी कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे, इसको लेकर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। और समय-समय पर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सूरनकोट तहसील के बल्फियाज में कुछ संदिग्ध हरकत देखे जाने की पुख्ता सूचना पर सेना की राष्ट्रीय राइफल,जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बल को जंगल क्षेत्र में एक नाले के नजदीक चट्टानों में आतंकियों का ठिकाना दिखाई दिया। सुरक्षा बल ने ठिकाने को ध्वस्त कर वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने अन्य विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।

ये हुआ बरामद :  तीन ग्रेनेड, 14 AK-47 की गोलियां, 6 पिस्टल की गोलियां, पांच पेंसिल सेल, एक वायर कटर, एक मल्टी डाटा केबल कनेक्टर, एक मल्टीपरपज चाकू, एक बड़ा कॉमन आयरन रॉड और एक पेंट बॉक्स आदि बरामद किया गया है।

वही एक दूसरे मामले में कश्मीर में आतंकियों व अलगाववादियों के पूरे तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने एक इमारती ढांचे को जब्त कर लिया। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति श्रीनगर के खानयार के मीर मस्जिद मोहल्ला में है। यह मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम पर पंजीकृत है। यह संपत्ति उनके पुत्र मसूद हुसैन शाह के नियंत्रण में है। पता चला है कि उक्त संपत्ति को कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए धनराशि के जरिए अर्जित किया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *