(हरियाणा) बल्लभगढ़ बस डिपो में रविवार सुबह बड़ा हंगामा हो गया, जब एक प्राइवेट बस संचालक ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने एकजुट होकर बस डिपो पर चक्का जाम कर दिया और सड़क पर बसें खड़ी कर धरने पर बैठ गए।
बस सेवा ठप : बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कहीं लोग बिना यात्रा किए ही लौट गए। रोडवेज बस के ड्राइवर हेमंत ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे वे मथुरा,आगरा रूट के लिए सवारी चढ़ा रहे थे तभी एक प्राइवेट बस जाकर उनकी बस के सामने खड़ी हो गई। प्राइवेट बस संचालक ने उनकी बस में बैठे यात्रियों को उतार कर अपनी बस में बैठने को कहा। जब ड्राइवर हेमंत ने इसका विरोध किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतने में जब कंडक्टर नीचे उतरा तो उसके साथ भी बदसलूकी की और हाथापाई भी की।
घटना की खबर मिलते ही बस डिपो के अन्य ड्राइवर और कर्मचारी एकजुट हो गए और उन्होंने बल्लभगढ़ डिपो के अंदर और बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ बसें रोड पर खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस ने समझा कर रास्ता खुलवाया, लेकिन रोडवेज कर्मचारी धरने पर अड़े रहे।
कर्मचारी यूनियन : कर्मचारी यूनियन के प्रधान रहे रवींद्र नागर ने कहा कि जब तक प्राइवेट बस संचालक को गिरफ्तार कर उस पर कार्यवाही नहीं की जाती तब तक कोई भी रोडवेज बस डिपो से बाहर नहीं जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो बल्लभगढ़ के साथ-साथ फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और अन्य जिलों के डिपो भी बंद कर दिए जाएंगे। वही इस हड़ताल का सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ा। सुबह से डिपो पर बस का इंतजार कर रहे हैं यात्री घर लौटते दिखाई दिए।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business