पुलिस सब इंस्पेक्टर को युवक ने जड़े थप्पड़,एसपी ने किया निलंबित

vardaannews.com

(हरियाणा) प्रदेश के शहर पिहोवा के सदर थाने के बाहर पति-पत्नी के विवाद में आना एक सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। सब इंस्पेक्टर को दो युवकों ने कई थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। देर शाम एसपी नीतीश अग्रवाल ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट करने वालों पर भी केस दर्ज किया गया है। डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

असमानपुर गांव की गीता का पति संजय ढांड रोड पर ढाबा चलाता है। शनिवार को वह ढाबे पर गया था। बेटी की तबीयत खराब होने पर पत्नी ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। गीता जब ढाबे पर पहुंची तो वह वहां पर भी नहीं मिला। उसने फोन किया तो दूसरे ढाबे वाले ने बताया कि संजय उनके साथ है और हम लोग पार्टी कर रहे हैं। इतना सुनकर महिला को गुस्सा आ गया और उसने 112 नंबर डायल करके पुलिस बुला ली। पुलिस उसके पति को थाने ले आयी। गीता भी वहां मौजूद थी। यहां हुई गरमा-गर्मी के दौरान सब इंस्पेक्टर ने संजय को थप्पड़ जड़ दिया। सूचना मिलने पर संजय का भाई बिट्टू वह अन्य लोग थाने पहुंच गए।

गीता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर नशे में था और बदसलूकी कर रहा था। उसने उसके पति और देवर को थप्पड़ मारे। जब उसका देवर बिट्टू वीडियो बनाने लगा तो सब इंस्पेक्टर ने फोन छीन लिया। इसी बात को लेकर उनमें हाथापाई हो गई। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक सब इंस्पेक्टर से मोबाइल फोन वापस मांग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर ने उनसे पैसों की मांग की थी।

मामले में कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। और विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए। गीता के पति संजय और बिट्टू पर मारपीट करने पर केस दर्ज कर दिया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *