पुलिस द्वारा चोर न पकड़ने पर ग्रामीणों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किया हंगामा

vardaannews.com

(हरियाणा) स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक चोर को पकड़ने आए गांव हुड़ीना के लोगों ने शनिवार रात को यहां की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जमकर हंगामा किया। ग्रामीण वहां पर पुलिस लेकर आए थे,मगर पुलिस कर्मियों ने वहां महिला पुलिसकर्मी के साथ न होने का हवाला देकर चोर को नहीं पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर लोगों को शांत किया गया।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान में एक परिवार किराए पर रहता है। इस परिवार का एक युवक गांव हुड़ीना से बाइक चुरा कर ले आया। ग्रामीणों ने इसका पता लगा लिया कि उक्त युवक द्वारा ही बाइक चुराई गई है। वह किराए पर यहीं पर रहता है। इससे पहले भी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर गांव हुड़ीना के ग्रामीण फैजाबाद चौक पुलिस चौकी से चोर को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को लेकर आए थे।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी जब चोर को पकड़ने के लिए घर में घुसे तो युवक मकान के अंदर कहीं छिप गया। वही घर में रह रही महिलाएं पुलिसकर्मियों के सामने आ गई, जिस पर पुलिसकर्मी घर से बाहर आ गए। जब पुलिसकर्मी घर से बाहर आए तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों से पूछा कि वह वापस क्यों आ गए। तब पुलिसकर्मियों ने कहा कि वहां अंदर केवल महिलाएं थी, तथा उनके साथ महिला पुलिस कर्मचारी नहीं है। इसीलिए वह चोर को नहीं पकड़ सकते। इसके बाद ग्रामीणों ने ज्यादा हंगामा कर दिया। इसके बाद ग्रामीण रात को 10:00 तक वहीं पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वह कई जगह चोरी कर चुका है, मगर पुलिस इसको पकड़ने में नाकामयाब हो रही है।

वही एक दूसरे मामले में शहर के 11 हट्टा बाजार रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान रविवार को मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन में पेयजल पाइपलाइन तोड़ दी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी घरों के नल कनेक्शन टूट गए,जिन्हें लोगों ने अपने खर्चे पर जुड़वाया था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी तीन बार जेसीबी मशीन गलियों को उखड़ चुकी है। आरोप है कि काम कर रहा ड्राइवर नाबालिक है। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है, और नहीं जेसीबी मशीन पर कोई नंबर प्लेट लगी है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि पानी की लाइन सिर्फ 6 इंच नीचे थी, हमने कई बार बताया फिर भी उसने तोड़ दी। स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि पिछले 15 दिनों से सड़क खुदी पड़ी है,और ठेकेदार के लोग किसी की बात नहीं सुन रहे। हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस जेसीबी मशीन और ड्राइवर को थाने लेकर पहुंची।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *